सोनभद्र, सितम्बर 14 -- सोनभद्र। राबर्टसगंज नगर में रविवार को कुटुम्ब प्रबोधन के सोनभद्र विभाग कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। विभाग प्रमुख आलोक सिंह के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन डा गोपाल सिंह प्राचार्य संत कीनाराम पीजी कालेज ने किया। बैठक की रूप रेखा बताने के पश्चात कुटुम्ब प्रबोधन विभाग की आवश्कता, वर्तमान गतिविधि एवं एकलव्य का वृत्त कथन अशोक सिंह ने दिया। उन्होंने वर्तमान परिवेश में टूटते हुए परिवार व पारिवारिक सदस्यों के अवसाद से समाज व देश के प्रगति में भारी अवरोध होने पर ध्यान आकर्षित कराया गया। कहा कि निदान स्वरुप परिवार के प्रत्येक सदस्यों में ऋषियों, मनिषियों द्वारा स्थापित संस्कार विधाओं को पूर्ववत बनाये रखना आवश्यक है। कुटुम्ब प्रबोधन के कार्...