प्रयागराज, जुलाई 27 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में काशी प्रान्त की प्रचार विभाग की एक दिनी कार्यशाला रविवार को हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय ने कहा कि विद्या भारती का मूल उद्देश्य भारतीय संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रीयता आधारित शिक्षा प्रणाली का प्रसार करना है। शिक्षा केवल ज्ञानार्जन या रोजगार तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें नैतिक मूल्य, जीवनोपयोगी गुण और भारतीय संस्कृति के आदर्श भी सम्मिलित होने चाहिए। अध्यक्षता कर रहे शेषधर द्विवेदी ने कहा कि कोई भी संस्था तभी सफल हो सकती है जब उसकी बात सही रूप में और सही माध्यम से लोगों तक पहुंचे। विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र ने कहा कि आज के डिजिटल युग में प्रचार विभाग की भूमिका और भी व्यापक हो गई है। डॉ. किरनलता डंगवाल, प्रान्त संयोजक विक्रम बहादुर सिंह परिहार व क्षेत्री...