सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- सीतामढ़ी। जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कार भारती विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण पदक जीते। गोल्ड मेडल विजेताओं में उज्ज्वल तिवारी, साहिल कुमार, राजा कुमार, विनोद कुमार, ऋषिदेव कुमार व पिंटू कुमार शामिल हैं। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में विजेता टीम ्प्रिरंगडेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल रही। जबकि संस्कार भारती की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अन्य स्कूलों के प्रतिभागी बच्चों ने भी खेल प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...