प्रयागराज, नवम्बर 5 -- संस्कार भारती प्रयागराज इकाई की ओर से बुधवार को महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के सभागार में दीपावली परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह महिला शक्ति संयोजिका रंजना त्रिपाठी के ध्येय गीत से आरंभ हुआ। उन्होंने लोकगीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। पं. अनूप बनर्जी ने शिष्यों संग गणेश वंदना के साथ भाव नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि उप्र संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉ. जयंत खोत व विशिष्ट अतिथि प्रो. पीके मलिक रहे। अध्यक्ष डॉ. ज्योति मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। संरक्षक डॉ. योगेंद्र कुमार मिश्र 'विश्वबंधु', शंभूनाथ श्रीवास्तव, सुशील कुमार राय, प्रियंका चौहान व रवींद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...