बदायूं, अगस्त 12 -- संस्कार भारती बृज प्रांत की ओर से बरेली के केशव कृपा संघ कार्यालय में एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राजपाल व रविशरण सिंह चौहान ने युवा कवि षटवदन शंखधार व डॉ. गीतम सिंह को पटका पहनाकर व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता रविशरण सिंह चौहान ने कहा कि संस्कार भारती एक ऐसी संस्था है जो पूरे भारत वर्ष में कला और साहित्य के लिए काम कर रही है। बाबा योगेंद्र के द्वारा लगाया गया यह पौधा आज वट वृक्ष के रूप में पल्लवित हो रहा है। संचालन डां अवनीश यादव ने किया। इस अवसर पर रणवीर प्रसाद, डॉ. देवेंद्र देव, उपेंद्र सक्सेना, कुलदीप वर्मा,अमन पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...