जमशेदपुर, जनवरी 30 -- जमशेदपुर। संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई के 12 से 17 आयु वर्ग के किशोरों का आयाम तरुण प्रभा द्वारा आयोजित द्वितीय तरुण फिल्मोत्सव मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में प्रदर्शित किया गया, जिसमें पांच रुपये वाला डॉक्टर, सरहद, बाल मजदूरी पर आधारित फिल्म कवि, सिलवटें, द डे आफ्टर, प्लेज़, आवरण, परिश्रम, परिचय आदि फिल्मों के माध्यम से संस्था ने शहर के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल के तरूणों में देशप्रेम जागृत करने, अपने संस्कारों की जानकारी एवं उसके प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करने तथा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषो की जीवन गाथा से प्रेरित करने का प्रयास किया। फिल्मोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता सिंह, संस्कार ...