प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र चलो मन गंगा यमुना तीर का आयोजन मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड स्थित संस्कार भारती के शिविर में करने जा रहा है। यह सांस्कृतिक उत्सव तीस जनवरी से शुरू होकर तीन फरवरी तक किया जाएगा। जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, अल्मोड़ा, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, कोलकाता व भोपाल से आने वाले लोक कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, बिरहा, भजन व विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम छह बजे से शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...