गढ़वा, सितम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पोक्सो स्पेशल कोर्ट ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाद के सहायक अध्यापक नीरज श्रीधर को साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है। उनपर 24 जून 2024 को एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। उस दौरान भीड़ ने उनपर जानलेवा हमला किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें भीड़ से अलग कर थाना लाया। पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष कुमार दुबे के द्वारा नीरज श्रीधर के पक्ष में न्यायालय के समक्ष जमानत याचिका दाखिल की गई थी। उसमें गवाहों के परीक्षण व अधिवक्ता आशीष कुमार दुबे द्वारा किए गए प्रति परीक्षण व कोर्ट द्वारा संपूर्ण साक्ष्यों के अवलोकन के आधार पर उन्हें बरी कर दिया। उधर नीरज श्रीधर के द्वारा भी उग्र भीड़ के विरुद्ध जानलेवा हमला करने से संबंधित आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया था। मामला मुख्य ...