मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- संस्कार भारती मेरठ प्रांत की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक रविवार को चंदौसी के श्री रामकृष्ण धर्मशाला में हुई, जिसमें बिलारी निवासी जिला अध्यक्ष डॉक्टर विश्वास शर्मा, जिला महामंत्री राजीव शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रविवार को हुए कार्यक्रम में अनेकों प्रांत से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें बिलारी से जिला अध्यक्ष डॉक्टर विश्वास शर्मा और जिला महामंत्री राजीव शर्मा पहुंचे। यहां उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस बीच आगामी योजनाओं की तैयारी पर चर्चा की गई। संस्कार भारती के कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री संस्कार भारती मेरठ प्रांत से इंद्रपाल शर्मा पहुंचे। इसके अलावा संघ क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पदम सिंह,अनुपम भटनागर, देवेंद्र रावत, बागीश दिनकर, शरद आदि अनेकों लोग पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान...