मऊ, अगस्त 24 -- मऊ। संस्कार भारती मऊ इकाई की वार्षिक योजना बैठक शनिवार की शाम हिन्दी भवन के सभागार में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मऊ इकाई के महामंत्री प्रेम नारायण कुशवाहा ने पिछले सत्र 2024- 25 का कार्यवृत्ति तथा वर्तमान सत्र 2025-26 में होने वाले का कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। इकाई के कोषाध्यक्ष आशीष गुजराती ने पिछले सत्र 2024-25 का संपूर्ण आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डा.गणेश प्रसाद अवस्थी ने संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों का संपूर्ण मानवता पर पढ़ने वाले प्रभाव एवं महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक आर्यम् ने संस्कार भारती के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। काशी प्रांत के कोषाध्यक्ष नंदकिशोर थरड न...