गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के देवी शंकर श्रीवास्तव सभागार में बुधवार को संस्कार भारती की महानगर इकाई का विस्तार हुआ। महानगर इकाई के अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडेय, महामंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नील रतन वैश्य ने संयुक्त रूप से विचार-विमर्श के बाद उपाध्यक्ष एसी वैश्य, अचिंत्य लाहिड़ी, आलोक रंजन वर्मा, राजकरन बाथम, प्रियंका श्रीवास्तव, मंत्री अनूप अग्रवाल, जितेंद्र श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, वंदना दास, मंचीय विधा राकेश उपाध्याय, दृश्य कला अनीता श्रीवास्तवा व लोक कला के लिए शिवम गुप्ता का नाम घोषित किया। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक वीरेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण, मंत्री सुशील श्रीवास्तव, प्रेम पराया, विवेक अस्थाना, गोरक्ष प्रांत धरोहर कला के संगम दुबे, मंचीय कला प्रमुख श्र...