रुडकी, अगस्त 31 -- संस्कार भारती महानगर रुड़की इकाई की मासिक बैठक में रविवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में राजकुमार उपाध्याय को संस्कार भारती के सह क्षेत्र प्रमुख का दायित्व मिलने पर अभिनंदन किया गया। बैठक में सितंबर माह में रुड़की इकाई की साधारण सभा की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही 26 से 28 अक्टूबर तक रुड़की में होने वाले बाबा फुल शिंदे वाले के कार्यक्रम में कवि सम्मेलन एवं नाटक आदि संस्कार भारती के बैनर तले करने का निर्णय लिया। उसके लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी जाए। बैठक में राकेश सिंघल, अध्यक्ष भावना शर्मा, महामंत्री विनय सैनी, कोषाध्यक्ष राम शंकर सिंह, संरक्षक अशोक शर्मा आर्य, संरक्षक विवेक कांबोज, उपाध्यक्ष सुशील रावत, साहित्य विधा के प्रांत संयोजक राजकुमार उपाध्याय, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, नाट्य व...