गुमला, जून 5 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा पारिस में बुधवार को भव्य दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर गुमला धर्म प्रांत के बिशप स्वामी लीनुस पिंगल एक्का ने विधिवत रूप से 199 बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया।बिशप ने समारोह के दौरान मिस्सा पूजा अनुष्ठान भी संपन्न कराया और बच्चों को पवित्र आत्मा के वरदानों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त करने के बाद बच्चों के जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। अब उन्हें आत्मा की शक्ति से प्रेरित होकर अनुशासित,आज्ञाकारी और सेवा भाव से जीवन जीना चाहिए। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और समाज का सम्मान करें और जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें।मौके पर करौंदाबेड़ा पल्ली के पल...