प्रयागराज, मई 10 -- भारत विकास परिषद् मंगलम शाखा की ओर से शनिवार को महर्षि सांकृत्यायन पब्लिक स्कूल, राजरूपपुर में संस्कार सवंर्धन प्रतियोगिता कराई गई। निबंध, हनुमान चालीसा, अनिनंदन संस्कार, मंत्रोच्चार प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। संरक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि परिषद् की मंगलम शाखा स्कूलों में पहुंचकर भारतीय संस्कृति व संस्कार से युवा पीढ़ी को प्रेरित कर रही है। शिवनंदन गुप्ता, अध्यक्ष वीपी गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, सुधीर द्विवेदी, आरपी शर्मा, रामानन्द प्रसाद, कुसुम पांडे, जाह्नवी मिश्रा, प्रधानाचार्य नम्रता चतुर्वेदी, निदेशक राज कमल पांडेय, अंकिता श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...