हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई। स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय न्योरादेव में 14वां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि संस्कार परक शिक्षा से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बढ़ती है। नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन क्षेत्र संघ चालक एवं सदस्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि आरएसएस उन्नाव विभाग के विभाग प्रचारक अमरजीत रहे। अतिथियों ने जलाकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। सरस्वती वंदना अध्यापिकाओं कुंती और जूली ने प्रस्तुत की। स्वागत यशवर्धन सिंह और हृदयेष वर्धन सिंह ने किया। वाद-विवाद, प्रश्न मंच, रंगोली, कलश सज्जा और एकता में अनेकता सहित विविध प्...