रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- दिनेशपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल कालीनगर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला। स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक नारायण चंद्र शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पर्वतीय, बंगाली, पूर्वांचली और पंजाबी संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कारकर्ताओं समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही, विभिन्न विषयों पर क्विज का आयोजन किया गया। संचालन किरण नगरकोटी ने किया। कार्यक्र...