रुद्रपुर, जून 16 -- दिनेशपुर। संवाददाता दिनेशपुर के काली नगर क्षेत्र में संस्कार पब्लिक स्कूल में बंगाली धर्म संसद का आयोजन किया गया। जिसमें भिन्न मत के लोग एक ही मंच पर आकार अपने-अपने विचार रखें। सोमवार को दिनेशपुर के काली नगर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल मैं आयोजित धर्म संसद में चर्चा करते हुए कार्यक्रम संयोजक नारायण चंद्र शाह ने कहा अलग-अलग पंथ के होने के बवजूद हम सनातनी हैं इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। बताया कि धर्म क्या है उसके बारे में चर्चा की गई धर्म के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शक्ति बरत ने की जरूरत है। बढ़ती जातपात से ऊपर उठ कर सनातन धर्म की रक्षा की जाये। तभी हिंदुस्तान मजबूत होगा और सनातन बचेगा। बैठक में माणिक शुक्ल ने कहा ब्राह्मण केवल पूजा-पाठ के लिए नहीं सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आय। अधीर शाह ने सनातन धर्म के बारे में बंगाल...