सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। पटेल नगर स्थित मोहन सदन में संस्कार दीप परिवार के तत्वावधान में मतिदास छिब्बर का शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ गोष्ठी के रूप में मनाया गया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्र की अखंडता एवं एकता के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शोभना मोहन ने कहा कि भारत भूमि पर अनेक ऐसे महान व्यक्तित्व हुए जिन्होंने देश और धर्म के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। भाई मतिदास, सती दास और भाई दयाल ने अपने प्राणों की आहुति देकर अमरता प्राप्त की। एडवोकेट पोस्ट वार्डन अरुण सूरी ने बताया कि भाई मतिदास ने इस्लाम कबूल करने से इंकार कर मृत्यु को गले लगाना स्वीकार किया। उनके अद्वितीय साहस से प्रभावित होकर दशम पातशाही गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज ने उन्हें 'भाई' की उपाधि से स...