धनबाद, जुलाई 18 -- हरिणा। संस्कार ज्ञानपीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को ग्रीन डे एवं सावन महोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। मौके पर प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा तृतीय तक के विद्यार्थियों के रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। बच्चों ने नृत्य, गीत, फैशन शो, एक्टिंग और स्किट के माध्यम से जहाँ एक ओर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर सावन की उमंग व पारंपरिक सांस्कृतिक रंगों से वातावरण को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। विद्यालय के निदेशक डॉ. मुकेश कुमार राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, हमें अपने वातावरण को हरा-भरा बनाए रखना चाहिए। हरियाली केवल प्रकृति की सुंदरता ही नहीं, बल्कि समाज...