आगरा, जुलाई 16 -- शारदा विश्वविद्यालय आगरा शिक्षा को संस्कार के साथ जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण नवाचार की दिशा में कार्य कर रहा है। यह बातें कुलपति प्रो. जयंती रंजन ने कहीं। वह मेंटर्स माइलस्टोन्स सेलिब्रेटिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम में बोल रही थीं। बुधवार को एसजीआई के जवाहर नगर स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. जयंती रंजन ने कहा कि विश्वविद्यालय में विश्व की श्रेष्ठ संस्थाओं से चयनित मेंटर्स द्वारा विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी एवं व्यावसायिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। बीते एक वर्ष में विश्वविद्यालय ने 160 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है और 45 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए हैं। आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. आर. स्वामीनाथन ने बताया कि विवि में आर्टिफिशियल इंट...