कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। जीवन में शिक्षा अति महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है, लेकिन यदि उसमें संस्कार नहीं है तो पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण नहीं हो सकता है। ऐसे में शिक्षा के लिए संस्कार देना अति आवश्यक है। ये बातें हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने कहीं। वह नगर के एसएलएम पब्लिक स्कूल के अभिभावक सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी देश तभी महान व शक्तिशाली बन सकता है, जब देश का हर नागरिक शिक्षित हो। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत पूर्ण रुप से शिक्षित बनाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्...