हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। शिक्षा भारती द्वारा संचालित ग्रामीण वर्ग के बच्चों में शिक्षा का बीजारोपण करने हेतु संस्कार केन्द्र गोयना में शहर के सर्राफ राजकुमार वर्मा (आरी कटर) ने अपनी पत्नी मधु वर्मा के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने शीतकाल में मोज़े एवं टॉफी, बिस्किट एवं नमकीन आदि कन्फेशनरी का सामान भेंट की । बच्चों ने बाल गीत, हिन्दी कविता , इंग्लिश में अपना परिचय एवं पहाड़े सुना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने अतिथियों को दर्शाया कि वे एक दिन अवश्य ही कामयाब होंगे। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार तोषनीवाल ने कहानी द्वारा बच्चों को बल एवं बुद्धि में बुद्धि के महत्व को बताया। राजकुमार वर्मा ने प्रतिदिन अपने शरीर की साफ सफाई के महत्व को बताया एवं उसके लिए प्रोत्साहित किया। मधु वर्मा ने अपना होम वर्क नियमित रूप ...