धनबाद, जनवरी 21 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, सिंदरी द्वारा संचालित संस्कार केंद्र के बच्चे विद्यालय भ्रमण के लिए मंगलवार को सविमं पहुंचे। इस दौरान बच्चों को विद्यालय में संचालित शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। पूरे दिन बच्चों ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं गतिविधि स्थलों का अवलोकन किया। उनके उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार की रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्रा, सचिव शशि भूषण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव व प्राचार्य सुनील कुमार पाठक सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...