गिरडीह, सितम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। खुशी क्लास के भावों से, जिंदगी जीने का वरदान मिला है। हंसी-मुस्कान के सूत्र है, टेंशन से लड़ने का प्रमाण मिला है। इसी उद्घोष के साथ कस्तूरबा बालिका आवासीय प्लस टू विद्यालय, बगोदर में 538 वां खुशी क्लास लगाई गई। गिरिडीह जिला में 14 सितंबर से आयोजित खुशी मिशन का अंतिम पड़ाव 21 सितंबर को बगोदर में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डन शकीरा बानो ने की। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची व खुशी क्लास के तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास में शकीरा बानो ने कहा कि सही मायने में खुशी के साथ ही मंजिल पाई जा सकती है। तनाव में हम मंजिल पा भी लिए तो हम उसका सार्थक उपयोग नहीं कर पाएंगे। खुशी क्लास के संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा, खुश रहकर ही हम तनाव से लड़ सकते हैं। यह खुशी सकारात्मक भाव से आते हैं। हम जो प्रतिद...