बलिया, मई 2 -- बलिया, संवाददाता। जिले के नगवां गांव स्थित महाराजजी की ठाकुरबाड़ी में चल रहे राधा-माधव महामहोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को यज्ञाचार्य धनंजय कृष्ण शास्त्री सहयोगी आचार्यों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन और ध्वाजारोहण कराया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुष ने जयकारों के बीच राधा माधव भगवान का दर्शन पूजन किया। इसके साथ ही महामहोत्सव में छह दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत महापरायण पाठ का विश्राम हुआ। महामहोत्सव में यजमान व आयोजनकर्ता पं. अश्वनी कुमार उपाध्याय के हाथों विधि से स्नपन, सृष्टि न्यास, श्रृंगार पूजा कराई गई। इस मौके पर धनंजय उपाध्याय, जितेन्द्र पाण्डेय, पं जनार्दन चौबे, सत्येंद्र पाठक,संजय पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय अवनीश उपाध्याय , संजीव पाठक, शशिभूषण पाठक, रामजी पाठक, ब्रह्मा शंकर पाण्डेय, निखिल पाठक ...