बागपत, जुलाई 9 -- आचार्य नयन सागर महाराज ने कहा कि अगर आप एक अच्छा संकल्प लेते हो तो वह आपके साथ-साथ दूसरे व्यक्ति को भी अवश्य बदलेगा। वे मंगलवार को कौशल भवन में आयोजित धर्मसभा में प्रवचन कर रहे थे। आचार्य ने कहा कि धार्मिक संस्कारों का प्रभाव अगर मित्रता में होगा तो कभी आपका अपने मित्र से साथ नहीं छूटेगा क्योंकि धार्मिक संस्कार गलत करने को नहीं सिखाते। अच्छे कर्म ही मनुष्य को मजबूत बनाते हैं इसलिए जीवन में कभी गलत व्यक्ति के पास नहीं बैठना चाहिए और ना ही गलत संस्कार ग्रहण करने चाहिए। गलत संगत से व्यक्ति के पुण्यकर्म भी नष्ट हो जाते हैं। धर्मसभा में जानकारी दी गई कि 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आचार्य नयन सागर एक कक्षा लेंगे जिसमें भक्तांबर और जैन धर्म के बारे में सिखाया जाएगा। इस क्लास में आचार्य धर्म से जुड़ी किसी की कोई भी समस्या होगी उसका भ...