मथुरा, जनवरी 16 -- प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज में श्रीमद् भागवत पुराण कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास महंत राधाकांत महाराज द्वारा भक्तों को ध्रुव चरित्र, नरसिंह अवतार की कथा श्रवण कराई। उन्होंने कहा कि भक्त प्रहलाद ने गर्भ में ही नारदजी से नारायण मंत्र सुना। जिससे उनके सभी कष्ट दूर हो गये। उन्होंने कहा कि बचपन से मिले अच्छे संस्कार और धर्म का ज्ञान जीवन भर काम आता है। नरसिंह अवतार बुराई पर धर्म भक्ति और रचनात्मक प्रतिरोध की विजय का प्रतीक है। ठाकुर जी की भक्ति में लीन व्यक्ति जीवन के दुखों को दूर कर परम सुख प्राप्त करता है। इससे पूर्व महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा श्रीमद् भागवत का पूजन कर भागवत प्रवक्ता राधाकांत महाराज का दुशाला उढ़ाकर माला पहना कर स्वागत किया। प्रबंध कमेटी द्वारा महापौर का भी स्वागत किया। कार्यक्रम में सुरेश...