कोडरमा, नवम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सीएच हाई स्कूल मैदान में खेले गए मुकाबले में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ को 3 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मधवाटांड़ की टीम 24.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने 29.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रमेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर रजनीश और अमित तथा स्कोरर सौर्य थे। मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, विनोद विश्वकर्मा, अनिल सिंह, संतोष सिन्हा, संदीप सिन्हा, आशीष खेतान, अभिराज गौतम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...