हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय एवं आरएसएस के संयुक्त तत्वावधान में वन्दे मातरम की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में आयोजन किया गया। इसमें आरएसएस के प्रान्त प्रचारक धर्मेन्द्र ने मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रहमाकुमारी बहिनों द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सम्बोधन में प्रान्त प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि वर्ष 2025 अनेक रूप से महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम की 150 वीं जयंती वर्ष के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष के अलावा आन्दोलनकारी बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती तथा सिक्खों के गुरू तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी दिवस मना रहा है। यही भारतीय संस्कृति है जो हर धर्म , सम्प्रदाय का स्वागत करती है। प्रजापिता ब्रह...