लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मंथन प्रकल्प के तहत सोमवार को संस्कारशाला का आयोजन किया गया। वृन्दावन योजना के सेक्टर 6बी में आयोजित कार्यशाला में 40 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर साध्वी सुदेशना भारती ने वाणी की पवित्रता के संबंध में बताते हुए उन्होंने बच्चों से जीवन में सदैव विनम्रता अपनाने की अपील की। उन्होंने शब्दों के सही चयन व हरि भजन के महत्त्व को समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चे तन, मन व धन, हर स्तर पर पवित्रता लाने का प्रयास करें। बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए खेल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जीवन में सदैव स्वच्छता रखने की सीख दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...