बलरामपुर, अगस्त 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर गायत्री शक्तिपीठ परिवार निरंतर स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहा है। अभियान के तहत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जानकारी देकर अधिक से अधिक छात्रों को शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है। परीक्षा सचिव शिव कुमार कश्यप एवं गायत्री परिवार जिला सह संयोजक सीताराम वर्मा ने टीम के साथ उतरौला के एचआरए इंटर कॉलेज, टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज, नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज गालिबपुर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से संवाद किया। टीम ने एचआरए इंटर कॉलेज उतरौला के मैनेजिंग डायरेक्टर अंसार अहमद के साथ असेंबली में छात्र-छात्राओं से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के स...