टिहरी, फरवरी 28 -- जे ब्लॉक सरस्वती शिशु मंदिर ने राज विद्या केंद्र में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौक पर उन्होंने का कि विद्या भारती के विद्यालय संस्कारवान शिक्षा देने में प्रदेश में अग्रणी हैं। अभिभावकों को संस्कारवान शिक्षा को प्रोत्साहित करने का काम करना चाहिए। शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव का सरस्वती वंदना के साथ आगाज हुआ। जिसके बाद विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दीं। जिनको मुख्य अतिथि सहित अन्य ने जमकर सराहा। इस मौक पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल उनियाल ने विद्यालय की संतोषजनक प्रगति आख्या अतिथियों के सम्मुख रखी। विशिष्ट अतिथि अवंतिका भंडारी ने कहा कि विद्यालय निरंतर छात्रों को आगे बढ़ाने...