हरिद्वार, जून 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग की संस्कार शाला की ओर से कनखल क्षेत्र विकास शिविर में सर्व व्यवस्था प्रमुख संजय कुमार धनगर ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का समग्र विकास करना है। समाजसेवी विकास राजपूत, विनोद मित्तल तथा संजय कुमार धनगर ने सोमवार को दीप जलाकर दस दिवसीय शिविर का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि विकास चौहान ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए दृढ़ इरादों वाले बच्चों की आवश्यकता है। जब व्यक्ति सशक्त होता है, तभी राष्ट्र भी सशक्त बनता है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...