समस्तीपुर, अगस्त 31 -- रोसड़ा, निज संवाददाता। संस्कारयुक्त शिक्षा से ही विकसित भारत के मिशन को पूरा किया जा सकता है, जिसके लिए विद्या भारती कृतसंकल्पित है। उक्त बातें बेगूसराय विभाग के नव विभाग निरीक्षक विनोद कुमार ने सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने मिथिला परंपरानुसार अंगवस्त्र, पाग और पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने अतिथि परिचय कराया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्र ने किया।मौके पर जयकृष्ण प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न कुमार सिंह, मनोज कुमार, मनीष ठाकुर समेत विद्यालय के सभी आचार्य व छात्र-छात्रा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...