औरैया, नवम्बर 4 -- जयपुरिया स्कूल परिसर में बुधवार को कक्षा 8 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने छात्रों को जीवन में संस्कार, शिक्षा और राष्ट्रप्रेम के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण का विकास करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. पंकज शर्मा ने अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए की। उन्होंने कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और उन्हें न केवल शैक्षणिक बल्कि मानसिक व नैतिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं। सत्र के दौरान शिव प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों से सरल और प्रेरक संवाद किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में संस्कार ...