गोरखपुर, जून 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्व. भृगुनाथ प्रसाद बरनवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर मंगलवार को सीसी रोड स्थित एक उत्सव सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए वक्ताओं ने उन्हें दृढ़ निष्ठा, सहयोगी स्वभाव, विनम्र व्यवहार और धार्मिक चेतना का प्रतीक बताया। सभा की अध्यक्षता समाजसेवी श्यामसुंदर भगत ने की, जबकि पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राजेश कुमार बरनवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभा का संचालन डॉ. रविकान्त मणि त्रिपाठी ने किया। वहीं प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम मणि त्रिपाठी ने भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्व. बरनवाल के पुत्र अरुण कुमार बरनवाल ने अत्यंत भावुक शब्दों में कहा कि, बाबूजी ने हमें न...