रुडकी, दिसम्बर 22 -- लंढौरा में सोमवार को सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह ने नगर पंचायत लंढौरा में पर्यावरण मित्रों की बैठक ली। उनकी समस्याएं सुनी। उनके निराकरण के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मित्रों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा । इस मौके पर पर्यावरण मित्रो नें बताया कि उन्हें मेडिकल का पैसा नहीं दिया जा रहा है। तीन वर्षों से वर्दी नहीं दी गई है। छुट्टी का पैसा नहीं मिलता है। इस पर उन्होंने कहा कि ईएसआईसी का बड़ा गंभीर विषय है। ईएसआईसी के तहत कर्मचारियों को चिकित्सा व वित्तीय लाभ दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...