आगरा, जनवरी 10 -- समय से पहले जन्मे और कम वजन वाले नवजात शिशुओं को गर्माहट देने के लिए अब उन्हें मां से अलग नहीं रखना पड़ेगा। नई तकनीक के पोर्टेबल इन्फैंट वॉर्मर की मदद से नवजात को मां के पास ही रखकर उसके शरीर का तापमान नियंत्रित किया जा सकेगा। यह सुविधा उत्तर प्रदेश में पहली बार उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में शुरू की गई है। अमेरिकी एनजीओ एंब्रेस ग्लोबल ने शनिवार को अस्पताल को दो ऐसे ही इन्फैंट वॉर्मर भेंट किए। हॉस्पिटल के एमडी एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि पहले कमजोर शिशुओं को हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए उन्हें मां से अलग करके वॉर्मर में रखना पड़ता था। मां और बच्चे के बीच आवश्यक बॉन्डिंग प्रभावित होती थी। इस नए पोर्टेबल वॉर्मर से अब यह समस्या दूर होगी। रेनबो आईवीएफ की एमडी एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ. जयदी...