अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद अब वक्फ संपत्तियों से संबंधित पूरा ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। पांच दिसंबर तक सभी वक्फ संपत्तियों का डाटा अपलोड करना होगा। अब तक 4266 सम्पत्तियाों में से सिर्फ 371 का ही ब्यौरा दर्ज हो सका है। इसकी वजह है पोर्टल की साइट का न खुलना। मंगलवार को तमाम लोग साइट नहीं खुलने की वजह से परेशान रहे। आईजीआरएस पर मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई। जिले में 4266 वक्फ संपत्तियां है। इनमें 1216 सरकारी संपत्तियां भी वक्फ में दर्ज हैं। अब वक्फ से जुड़ी सभी संपत्तियों का ब्योरा आनलाइन किया जा रहा है। बीते दिनों जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से जिले में नोडल वक्फ के रूप में वक्फ सैय्यद सज्जाद हुसैन व इमामबाड़ा कलां अलमारूफ मजहर अली को चिह्नित किया गया था। इस...