मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थान क्षेत्र में व्यस्त पानी टंकी चौक पर सोमवार की सुबह बाइक सवार झपटमार ने एक महिला के गले से सोने की चैन छीन ली। इस दौरान महिला झपटमार से भिड़ गई। दोनों में करीब चार मिनट तक संघर्ष चला। अंत में झपटमार ने हथियार निकाल कर फायर किया और पिस्टल के बट से महिला को दे मारा, जिससे वह घायल हो गई। जानकारी के अनुसार जायसवाल कैंपस के पास रहने वाली मंजू झा रोज की तरह सुबह दूध लेकर घर लौट रही थी। सुबह 7:23 बजे जब वह घर के पास पहुंची तो गली में पल्सर बाइक सवार एक झपटमार घात लगाए बैठा था। वह उसके गले से सोने की चेन छीनने लगा। चेन बचाने के लिए मंजू झा हिम्मत दिखाकर कर झपटमार से भिड़ गई और उसे पकड़ लिया। करीब चार मिनट तक वह संघर्ष करती रही। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। खुद को घिरता दे...