लखीसराय, अगस्त 19 -- नोट- पहले यह खबर (करौता पतनेर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरा युवक, भर्ती) इस हेडिंग से गई है। लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लखीसराय-गया रेल खंड के बीच स्थित करौता पतनेर हॉल्ट के निकट मंगलवार को 53627 अप किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन से गिरकर मिर्गी पीड़ित यात्री के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर रेल पुलिस ने 102 एंबुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पहचान नवादा जिला के सिरदल्लाथाना क्षेत्र अंतर्गत खतौनी गांव निवासी मो इब्राहिम के 32 वर्षीय पुत्र मो इमरान उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण से सूचना मिली कि हॉल्ट चलती ट्रेन से एज युवक को गिरते देखा गया। ज...