लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय। किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच स्थित डुमरी हॉल्ट पर बुधवार को चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पटरी पर गिरने से युवक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश नगर निवासी बच्चू महतो के 24 वर्षीय पुत्र छोटू महतो के रूप में हुई है। लखीसराय रेलवे स्टेशन से हाथीदह के लिए हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रहे पीड़ित के डुमरी हॉल्ट पर उतरने का प्रयास करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल गंभीर स्थिति में पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...