चम्पावत, जून 14 -- लोहाघाट। होली विजडम स्कूल मानेश्वर का वार्षिकोत्सव समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। शनिवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रबंधक संजय पंत और विजय जोशी ने दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य ललित मोहन राय ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें छात्रा प्रांजलि लोहनी, साकेत जोशी, वरदान जोशी, पीयूष जोशी, प्रियांशी जोशी, जोशी, नवनीत नवनी रावत, जतिन जोशी, सोनाक्षी देव, आनिया जोशी और चाहत पंगरिया को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के पुरातन छात्र मयंक राय को सीडीएस पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। संचालन शाम्भवी मुरारी, गार्गी पांडेय, युवराज पांडेय और शगुन सिंह ने किय...