मुरादाबाद, अगस्त 17 -- श्री हाथी वाला मंदिर, कानून गोयान में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का गोकुल महोत्सव का आयोजन और आरती, भगवान श्रीकृष्ण-बाल लीला कथा, पंचामृत अभिषेक, फूलों की होली एवं महासंकीर्तन से आयोजित हुआ। आश्रम को बिजली लाईटों एवं बंधन-बार से सजाया गया। गोशाला में गायों को स्नान कराकर, गाय के गोबर से लीपकर स्थान की शुद्धि की गई। पं राम नायक पांडेय द्वारा कराया गया। धर्मगुरु व प्रान्त प्रमुख आचार्य धीरशान्त 'अर्द्धमौनी' ने ब्रह्म-संहिता के पवित्र श्लोंकों का उच्चारण करते हुए दूध, दही, शहद, देशी घी, शक्कर एवं गंगाजल से अभिषेक कराया। राजेन्द्र रस्तोगी, गीता रस्तोगी, महंत सुमित महरोत्रा, राजेश रस्तोगी, संजय रस्तोगी, अखंड माधव दास, ओमप्रकाश शर्मा, राधिका रस्तोगी, रितिक रस्तोगी, ध्रुव रस्तोगी, संजय वर्मा, योगेन्द्र रस्तोगी, आयुष वर्मा, ...