भागलपुर, अगस्त 4 -- प्रखंड मुख्यालय से सटे सुंदरपुर स्थित दिलीप मंडल के आवासीय परिसर में संतमत सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ। जिसका नेतृत्व शिक्षक शिवनाथ दास बाबा ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित श्रद्धालु, सत्संग प्रेमियों ने गुरु महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात आचार्य स्वामी भागवतानन्द जी महाराज ने प्रवचन दिया और गुरु महिमा का बखान किया। कहा कि गुरु महान हैं। गुरु ही हैं जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। अतः मनुष्य को चाहिए कि वे गुरु की शरण में जाएं ताकि उन्हें ज्ञान मिल सके। आरती के साथ सत्संग प्रवचन का समापन हुआ। समारोह को सफल बनाने में पप्पू, मिथुन, अरुणा, श्वेता, रामविलास आदि ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...