हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर। पौथिया गांव स्थित झाड़ू बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन गुरुकुल हरिद्वार से आई कथा वाचिका नीतम ज्योति शास्त्री ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यह चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मों द्वारा इस संसार रूपी प्रभु के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धराधाम पर अवतार लेकर सज्जनों का उद्धार और दुर्जनों का संहार किया करते हैं। मौके पर बीर सिंह निषाद, लल्लू महाराज, शिवकुमार निषाद, होरीलाल, रामखिलावन, कामता प्रसाद साहू, मलखान सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, बबलू शर्मा सहित आदि श्रोतागण...