लखीसराय, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पचना रोड स्थित ऐतिहासिक संसार पोखर के किनारे बने चबूतरा पर पिछले कुछ महीनों से वाहन मालिकों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। यह चबूतरा बुजुर्गों व राहगीरों के आराम और बैठने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा बनाया गया था, लेकिन वर्तमान समय में इसे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। परिस्थिति यह है कि चबूतरे का मूल उपयोग लगभग समाप्त हो चुका है और यहां आने वाले लोग भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि संसार पोखर शहर का एक ऐतिहासिक व शांतिपूर्ण स्थल माना जाता रहा है, जहां सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में बुजुर्ग चहल-पहल से दूर विश्राम की तलाश मे...