मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम संसारपुर से गढ़िया जाने की राह आसान होगी। स्थानीय लोगों की डिमांड पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस मार्ग के निर्माण के लिए आवश्यक बजट को मंजूरी दिला दी है। 82 लाख से अधिक के बजट से 1100 मीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। 82.27 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। शासन मैनपुरी की सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। संसारपुर से गढ़िया जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी। लंबे समय से इसके निर्माण के लिए मांग की जा रही थी। पर्यटन मंत्री द्वारा स्थानीय शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सड़क का आगणन तैयार कराकर नवनिर्माण के लिए शासन को पत्र लिखा गया। मंत्री के पत्र पर शासन ने स्वीकृति प्रदान करते हुए धन...