लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- कस्बे में पंचायत भवन पर शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश विधिक सहायता केंद्र का आयोजन किया गया। जिसमे तहसीलदार गोला ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में बताया। तहसीलदार गोला भीमसेन ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना, कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देना, लोक अदालतों का आयोजन करना तथा विवादों के निस्तारण के लिए वैकल्पिक उपायों को प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा अपराध पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की व्यवस्था भी की जाती है, निशुल्क कानूनी सेवाएं प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। कार्यक्रम में स्थानीय लेखपाल जेपी वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद देवल, मुकर्रब अली, लालाराम, राधेश्याम जायसवाल, नन्दलाल शर्मा, सूरज देवल, सहित अन्य लोग उपस...