लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- कस्बे में शारदीय नवरात्र के पहले दिन कस्बे की जीवन दायिनी समाजसेवी संस्था के सदस्यों के द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कराई गई। युवाओं के समूह ने ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते माता की प्रतिमा को डॉक्टर रामनरेश दीक्षित के प्रांगण में लाकर स्थापित किया। पुरोहित धनिष्ट प्रकाश ने मंत्रोच्चार व पूजन कर माता की प्रतिमा की स्थापना कराई। आयोजक कमेटी के सदस्य सर्वेश गुप्ता ने बताया कि कस्बे में प्रथम नव दुर्गा पूजन उत्सव का आयोजन में रोजाना सुबह शाम माता की आरती होगी। इसके अलावा मंगलवार को अखंड पाठ का आयोजन, बुधवार को भजन कीर्तन, गुरुवार को सुंदर कांड, शुक्रवार को जागरण, शनिवार और रविवार को कमेटी के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम, सोमवार को दुर्गा शप्तसती पाठ, मंगलवार को माता का जगराता कार्यक्रम होने के बाद बुधवार को ह...